Search

पटना : नाव में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 लोगों की मौत, कई मजदूर झुलसे

Patna : जिले के रामपुर पतीला घाट के समीप नाव में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग झुलस गये है. बताया जा रहा है कि यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ है. मृतकों की पहचान रंजन पासवान, दशरथ पासवान, ओम प्रकाश राय, कनहाई बिंद के रूप में हुई है. इन सभी की मौत जलने के कारण हुई है.वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी मनेर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पढ़ें - चीन">https://lagatar.in/taiwan-missile-scientists-body-found-in-hotel-amid-ongoing-tension-with-china/">चीन

के साथ जारी तनाव के बीच ताइवान के मिसाइल साइंटिस्ट की लाश होटल में मिली
इसे भी पढ़ें - 1">https://lagatar.in/the-grand-premiere-of-bigg-boss-16-will-be-held-from-october-1-salman-will-start-shooting-for-the-promo-in-september/">1

अक्टूबर से होगा बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान सितंबर में शुरू करेंगे प्रोमो की शूटिंग

नाव में कुल 20 लोग सवार थे 

जानकारी के मुताबिक जिस नाव में यह हादसा हुआ है. उसमें कुल 20 लोग सवार थे. जिसमें से 4 मजदूर झोपड़ी में खाना बना रहे थे. उसी दौरान गैस रिसाव होने के कारण आग लग गयी. जिसके कारण नाव के किनारे में फंसकर चार लोग जल गये. जिससे सभी की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक मजदूर झुलस गये. इसे भी पढ़ें - बच्चू">https://lagatar.in/bachchu-yadav-made-important-revelations-in-illegal-mining-and-money-laundering-case-ed-may-send-notices-to-many-people-of-ranchi-ramgarh-latehar-pakur/">बच्चू

यादव ने अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किये अहम खुलासे, रांची, रामगढ़, लातेहार, पाकुड़ के कई लोगों को ईडी भेज सकता है नोटिस

सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

झुलसे मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जाता है कि ये सभी मजदूर सोन नदी से अवैध बालू को लेकर सोनपुर सारण की तरफ जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ है. ग्रामीण संजय कुमार सिंह ने बताय़ा कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि पुलिस सिर्फ 4 लोगों की मौत की ही पुष्टि कर रही है. इसे भी पढ़ें - संजय">https://lagatar.in/on-the-question-of-sanjay-seth-the-government-told-in-the-lok-sabha-in-lieu-of-coal-production-jharkhand-got-19-thousand-crores-in-two-years/">संजय

सेठ के सवाल पर लोकसभा में सरकार ने बताया, कोयला उत्पादन के एवज में दो साल में झारखंड को मिले 19 हजार करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp