Patna: उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन और पूर्व सांसद पप्पू यादव कभी जानी दुश्मन हुआ करते थे. लेकिन आनंद मोहन की बेटी की शादी में दोनों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गयी. दोनों ने एक दूसरे से खूब बातचीत की और पुरानी रंजिशों को अलविदा किया. सुरभि और राजहंस की शादी ने दो बाहुबलियों को एक कर दिया. 90 के दशक में आनंद मोहन और पप्पू यादव की दुश्मनी से बिहार का बच्चा-बच्चा वाकिफ था. लंबे समय तक दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे रहे. बेटी की शादी ने दोनों को इतना करीब कर दिया कि दोनों एक दूसरे से गले मिलते हुए देखे गए जिसके साक्षी शादी में पहुंचे सारे मेहमान भी रहे.

खुशियों का माहौल था. बिहार के सभी दिग्गजों का आना जाना हो रहा था. इसी बीच दोनों नेताओं को साथ देखा गया. दोनों समारोह में ऐसे मिले जैसे बिछड़ा भाई कई सालों बाद मिला हो. इससे पहले भी पप्पू यादव उनकी बेटी की सगाई में शामिल हुए थे. दोनों नेताओं की दुश्मनी मंडल कमंडल कमीशन के समय से ही चल रही थी.
[wpse_comments_template]