Patna : बाईपास थाना क्षेत्र महावीर कॉलोनी में सोमवार देर रात एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की लगभग आधा दर्जन दुकानें इसकी चपेट में आ गईं और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
दमकल और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. फायरकर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौजूद थीं.
आग का कारण और नुकसान
आग की शुरुआत कबाड़ की दुकान से हुई और धीरे-धीरे पास की दुकानों तक फैल गई. प्रभावित दुकानों में मुर्गी की दुकान, प्लास्टिक बर्तन की दुकान, गौशाला और कबाड़ की दुकान शामिल हैं. इन दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों के बीच की दूरी कम थी और वहां प्लास्टिक, कबाड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैल गई. हालांकि, दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से आग को और फैलने से रोक दिया गया.
सुरक्षा और नुकसान का आकलन
सौभाग्य से इस हादसे में किसी के जख्मी या हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है और आग से हुए नुकसान का आकलन जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment