Patna : पटना के दानापुर से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यहां दानापुर थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. इस गोलीबारी में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि इस घटना में रंजीत राय के करीबी गोरख राय को गोली लगने से मौत हो गयी. आननःफानन में पूर्व उपाध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. अपराधियों ने हमला क्यों किया, इसका सही कारण अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
श्राद्ध कर्म में शामिल होकर घर लौटने के दौरान हुआ हमला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत राय अपने करीबी गोरख राय के साथ श्राद्ध कर्म में शामिल होकर घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों पोठिया बाजार के पास पहुंचे, पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान रंजीत और उनके सहयोगी को गोली लगी. गोली लगने से रंजीत के सहयोगी गोरख की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दही गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो मामले की जांच कर रही है.