योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले जबरन रिटायर किये गये पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार
आकाश यादव ने लोजपा की ली सदस्यता
आकाश यादव को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने सदस्यता दिलाई. साथ ही आकाश यादव को लोजपा में एक बड़ी जिम्मेदारी भी दी गई. लोजपा ने आकाश यादव को छात्र लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. आकाश यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और एलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस मेरे दर्द को समझा है. उन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया. मुझे जिस तरह से छात्र आरजेडी के पद से हटाया गया वो काफी गलत थी. मुझे राजनीति में कलंकित करने का काम किया गया. तेजस्वी यादव अपने मुझे पद से हटाना ही चाहते थे तो मुझे बुलाकर समझा सकते थे. लेकिन ऐसे हटाना गलत है. इसे भी पढ़ें -टीआरपी">https://lagatar.in/changes-in-trp-list-anupamas-rating-fell-so-was-tamarinds-condition/143497/">टीआरपीलिस्ट में आया बदलाव, अनुपमां की रेटिंग गिरी, ऐसा रहा इमली का हाल
यह मेरा खुद का निर्णय है. मैं आजाद हूं- आकाश यादव
लोजपा में शामिल होने पर तेजप्रताप यादव की सहमति पर आकाश यादव ने कहा कि यह मेरा खुद का निर्णय है. मैं आजाद हूं किसी भी पार्टी में जाने के लिए. आरजेडी का रवैया युवा यादव के प्रति खराब है. जिस कारण मैंने ये फैसला लिया. वहीं जब तेजप्रपात से आकाश यादव के लोजपा पर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कबा कि इस विषय पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. आकाश यादव के लोजपा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि आकाश यादव की पार्टी में आने से युवाओं को मजबूती मिलेगी. चिराग पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रास्ते से भटके हुए युवा हैं. इसे भी पढ़ें -शुक्रवार">https://lagatar.in/on-friday-more-than-one-crore-people-got-the-vaccine-pm-modi-congratulated/143490/">शुक्रवारको एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगवायी वैक्सीन, पीएम मोदी ने दी बधाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment