: कड़ाके की ठंड में बढ़ा सियासी पारा, बीजेपी नेताओं का दावा, खरमास के बाद होगा बड़ा खेला!
नीतीश कुमार को तुरंत सीएम पद छोड़ देना चाहिए
सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत सीएम पद छोड़ कर और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सुधाकर सिंह ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी अक्टूबर 2022 की शुरुआत में अपने विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर टिप्पणी करने के बाद उन्हें कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.तेजस्वी यादव से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग की
सुधाकर सिंह के बयान पर जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से अपने विधायक पर कार्रवाई की मांग कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने विधायक को समझाये और बताइये कि सीएम ने बिहार को खौफनाक मंजर से बाहर निकाल कर मर्दानगी दिखाई थी. उपेंद्र कुशवाहा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव जी, जरा गौर से देखिए-सुनिए अपने एक माननीय विधायक के बयान को और उन्हें बताइए कि राजनीति में भाषाई मर्यादा की बड़ी अहमियत होती है. वे उस शख्सियत को ‘शिखंडी’ कह रहें हैं, जिन्होंने बिहार को उस खौफनाक मंजर से मुक्ति दिलाने की ‘मर्दानगी’ दिखाई थी. वह भी तब जब उसके खिलाफ कुछ भी बोलने के पहले लोग दाएं-बाएं झांक लेते थे. ऐसे बयानों से प्रदेश की लाखों-करोड़ों जनता एवं वर्तमान जद (यू) और तत्कालीन समता पार्टी के उन हजारों कार्यकर्ताओं की भावना को चोट पहुंचती है जिन्होंने उस दौर में नीतीश कुमार जी का साथ-सहयोग दिया, कुर्बानी दी. सुधाकर जी को बताइए, कम से कम बिहार को उस खौफनाक मंजर से बाहर निकालने जैसे मर्दानगी भरे कार्यों के लिए तो नीतीश कुमार जी को बिहार का इतिहास निश्चित ही याद करेगा. इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/a-new-guest-will-soon-come-to-lalu-prasad-yadavs-house-deputy-chief-minister-tejashwi-is-going-to-be-the-father/">लालूप्रसाद यादव के घर जल्द आयेगा नया मेहमान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी बनने वाले हैं पिता
मुख्यमंत्री के विरुद्ध इस तरह का बयान घोर निंदनीय
सुधाकर सिंह के बयान पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, मुख्यमंत्री के विरुद्ध विधायक सुधाकर सिंह का बयान घोर निंदनीय है. ऐसा बयान महागठबंधन की एकता के लिए अत्यंत घातक है. महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. अतः गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही उसके कंधों पर है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि सुधाकर जी का भाजपा के नेतृत्व के साथ घनिष्ट संबंध रहा है. एक आरोप में जब सुधाकर भभुआ जेल में बंद थे तो स्वयं उन्होंने ही बताया है कि सुशील मोदी उनसे वहां मिलने के लिये गये थे. इसे भी पढ़ें - मंदिर">https://lagatar.in/threatened-instead-of-building-a-temple-the-committee-appealed-to-the-administration/">मंदिरबनवाने की बजाय धमकाया जा रहा, कमेटी ने प्रशासन से लगायी गुहार [wpse_comments_template]

Leave a Comment