Search

पटना : पोते ने दादा से बदतमीजी का लिया बदला, प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या

Patna : पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर प्रशांत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात 14 मई को उस समय हुई, जब प्रशांत कुमार अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद शुक्रवार, 16 मई को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित कुमार (23 वर्ष) और संदीप कुमार उर्फ शालू (20 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश  में हत्या की गई थी. आरोपी अंकित ने बताया कि कुछ समय पहले प्रशांत कुमार ने उसके दादा के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसी का बदला लेने के इरादे से उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रशांत कुमार को आठ गोलियां मारी गई थीं
Follow us on WhatsApp