Search

पटना के मशहूर मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से महंगी विदेशी शराब मिली

Patna :  इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने राजधानी के प्रतिष्ठित मिठाई दुकान हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक के घर पर छापेमारी की. इस दौरान आईटी के अधिकारियों को संदीप कुमार के घर से भारी मात्रा में मंहगी विदेशी शराब मिली. अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी बुद्धा कॉलोनी थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके घर से बरामद शराब को भी जब्त कर लिया. दरअसल हरि लाल मिष्ठान भंडार पर टैक्स चोरी का आरोप है. इसको लेकर आईटी की टीम बीच-बीच छापेमारी करती है. दो महीने पहले जनवरी में भी आयकर विभाग की टीम ने पटना, सीवान समेत कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. टैक्स चोरी को लेकर ही आईटी की टीम बुद्धा कॉलोनी में छापेमारी की. इस दौरान हरि लाल मिष्ठान भंडार के घर से भारी मात्रा में महंगी विदेशी शराब मिली. बता दें कि लाल मिष्ठान भंडार पटना की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में से एक है, जिसकी शहरभर में कई शाखाएं हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp