: जेजेएमपी उग्रवादी संगठन का आरोप, लातेहार पुलिस ने तीन निर्दोष ग्रामीण को किया गिरफ्तार इसे भी पढ़ें - दारोगा">https://lagatar.in/inspector-rupa-tirkey-death-case-cbi-team-reached-sahibganj-to-investigate/">दारोगा
रुपा तिर्की मौत मामला : जांच करने CBI की टीम पहुंची साहिबगंज
अस्पताल में साफ- सफाई का नहीं रखा जा रहा ध्यान
इस दौरान तेजस्वी यादव को हर तरफ अव्यवस्था देखने को मिली. तेजस्वी ने देखा की मरीज जमीन पर लेटे हुए है. जमीन पर ही उनका इलाज हो रहा है. इतने बड़े अस्पताल में मरीजों को बेड़ तक नहीं मिल पा रही है. साथ ही अस्पताल के चारों तरह गंदगी फैली हुई है. अस्पताल में साफ- सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है और अस्पताल में खुले आम आवारा जानवर घुम रहे है. कुत्ते और बिल्ली आराम से चहलकदमी करते देखे गये. इसे भी पढ़ें - लाल">https://lagatar.in/stock-market-opened-on-red-mark-sensex-fell-380-nestle-top-gainer-indusind-bank-top-loser/">लालनिशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 380 टूटा, नेस्ले टॉप गेनर, इंडसइंड बैंक टॉप लूजर
बिहार: राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में देर रात PMCH, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। pic.twitter.com/Ln4P8a7zcN
">https://t.co/Ln4P8a7zcN">pic.twitter.com/Ln4P8a7zcN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September">https://twitter.com/AHindinews/status/1567328584045588480?ref_src=twsrc%5Etfw">September
7, 2022
हर चीज में लापरवाही बरती जा रही है- तेजस्वी
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के अलावा गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि दो अस्पतालों में मरीज नहीं थे जब कि वहां डॉक्टर मौजूद थे. तेजस्वी ने कहा कि PMCH में हालात खराब हैं. इस अस्पताल में गरीब मरीज इलाज के लिए आते है. जिन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. पीएमसीएच में दवा, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी. हर चीज में लापरवाही बरती जा रही है. तेजस्वी यादव ने कार्रवाई करने की बात कही हैं. इसे भी पढ़ें - सीवान">https://lagatar.in/siwan-criminals-attacked-the-police-team-that-arrived-to-raid-one-policeman-died-due-to-bullet-injuries/">सीवान: छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने किया हमला, गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment