Lagatar Desk : पटना में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसे में पांच व्यापारियों की मौत हो गई. यह हादसा पटना-गया-डोभी फोरलेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास रात 12 बजकर 45 मिनट पर हुई. जान गंवाने वाले सभी व्यक्ति कृषि उत्पादों और कीटनाशकों के व्यापार से जुड़े थे.
मृतकों की पहचान कुर्जी चश्मा गली के 50 वर्षीय राजेश कुमार, पटेल नगर के 55 वर्षीय संजय कुमार सिन्हा, पटना के 38 वर्षीय कमल किशोर, समस्तीपुर निवासी (वर्तमान में पटना में रह रहे) 35 वर्षीय प्रकाश चौरसिया और मुजफ्फरपुर मूल निवासी (पटना में निवासरत) 38 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है.
तेज रफ्तार कार ने ट्रक को पीछे से ठोका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा कार ने सामने चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के पीछे घुस गया और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर और क्रेन बुलाया गया.
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला जा सका और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. मृतकों की पहचान उनके मोबाइल फोन और दस्तावेजों के माध्यम से की गई. सभी व्यापारी फतुहा में एक व्यावसायिक कार्य से गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना हो गई.
तेज गति के कारण हुआ हादसा
परसा बाजार थानाध्यक्ष के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि कार की गति काफी तेज थी और चालक को ब्रेक लगाने तक का मौका नहीं मिला. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फोरलेन पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
रात के समय ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग, सड़क पर संकेतों की कमी और तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही हादसों का बड़ा कारण बन रही है.
Leave a Comment