Patna: पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश और वज्रपात लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. इसी बीच तेज आंधी से झोपड़ी की टीन की छत गिर गई. जिसमें एक डेढ़ साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई.
घटना बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा की है. जहां बीती रात मोहम्मद तारा का झोपड़ीनुमा घर गिर गया. इसमें दो बच्चे घायल हो गए. परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई.
परिजनों ने बताया कि रात में सभी सोए हुए थे, तभी एकाएक झोपड़ी धड़ाम से पूरे परिवार पर गिर गया. जिससे छोटे बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. बाकी लोगों को थोड़ी चोट आई. जल्द ही बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर ने नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – खड़गे ने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधा, कहा, वे सिर्फ बातें करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांतों को नहीं मानते