Patna : दुर्गा पूजा की आस्था और उत्सव के बीच राजधानी की सड़कों पर नियमों की अनदेखी भारी पड़ गई. सप्तमी और अष्टमी के दिन यानी दो दिनों में पटना ट्रैफिक पुलिस ने 61 लाख 81 हजार रुपये के चालान काटे. कई श्रद्धालुओं के वाहन भी जब्त कर लिए गए. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई सीसीटीवी और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंंटर (ICCC) की निगरानी में की गई.
सप्तमी के दिन 21.40 लाख के चालान कटे
सप्तमी की रात मां दुर्गा के पट खुलते ही गांधी मैदान दीदारगंज तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि, ट्रैफिक विभाग ने पहले रूट डायवर्जन और नो-एंट्री की घोषणा की थी. इसके बावजूद लोग बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और प्रतिबंधित वाहनों सड़कों पर घूमते नजर आए. नतीजतन, सप्तमी के दिन 21 लाख 40 हजार का चालान काटा गया.
अष्टमी पर काटे गए 40.41 लाख के चालान
अष्टमी पर स्थिति और ज्यादा खराब रही. इस दिन नो-एंट्री जोन में घुसने, ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग पार्किंग के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली. लाइव मॉनिटरिंग और मैदान में टीम तैनात थे. इसके बावजूद नियम तोड़े गए. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने अष्टमी के दिन 40 लाख 41 हजार का चालान काटा गया और कई वाहन जब्त किए.
जानें किस इलाके में कितना कटा चालान
सप्तमी के दिन रामनगरी पर 3.30 लाख, दीदारगंज चेकपोस्ट पर 1.38 लाख, खगौल पर 1.26 लाख, रूपसपुर पर 1.18 लाख, दिनकर गोलंबर पर 92 हजार, कुर्जी मोड़ पर 90 हजार, दशरथ मोड़ पर 84 हजार और भट्टाचार्य पर 82 हजाररुपये के चालान काटे गए.
अष्टमी के दिन रामनगरी पर 5.53 लाख, दीदारगंज-धनुकी पर 1.85 लाख, रूपसपुर पर 2.76 लाख, खगौल पर 2.63 लाख, कुर्जी मोड़ पर 2.06 लाख, धनुकी मोड़-दीदारगंज चेकपोस्ट पर 1.85 लाख, जगदेव पथ पर 1.80 लाख, दिनकर गोलंबर पर 1.73 लाख, भट्टाचार्य पर 1.69 लाख, चितकोहरा पर 1.40 लाख, दशरथ मोड़ पर 1.16 लाख और बोरिंग रोड पर 1.03 लाख रुपये वसूले गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment