Patna: पटना आईआईटी कॉलेज बिल्डिंग से एक छात्र ने छलांग लगा दी. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान हैदराबाद के राहुल लावरी के रूप में हुई है. वह यहां कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट में थर्ड ईयर में पढ़ रहा था. वह बिल्डिंग के सातवें माले से कूद गया था. वहां मौजूद लोगों ने घायल छात्र राहुल को सुभाष हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिले पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार छात्र पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. पहले उसने अपने हाथ के नस काटे, फिर हॉस्टल के सातवीं फ्लोर से कूद गया. जल्द ही कॉलेज प्रशासन घटना स्थल पहुंचा और स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई. आईआईटी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कैंपस से सूचना मिली है कि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. कुमार ने छात्र की मौत होने की पुष्टि करते हुए यह भी बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा हो जाएगा. इसे भी पढ़ें – 1984">https://lagatar.in/1984-anti-sikh-riots-former-congress-mp-sajjan-kumar-sentenced-to-life-imprisonment-police-had-sought-death-sentence/">1984
का सिख विरोधी दंगा : कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पुलिस ने मांगी थी फांसी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पटना: IIT के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर दी जान

Leave a Comment