Patna: एक दशक की लंबी प्रतिक्षा के बाद पटना में इस्कॉन मंदिर बन कर तैयार हो गया. 100 करोड़ की लागत से निर्मित इस्कॉन मंदिर को लेकर भक्तों का उत्साह चरम पर है. मंगलवार यानी तीन मई को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए भव्य समारोह का आयोजन होगा. उद्घाटन समारोह पांच दिन तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा कई और गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है.
इस्कॉन के सदस्य पूरी दुनिया में फैले हैं. इसलिए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है. कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पटना में जमा होने लगे हैं. इस मंदिर में 84 कमरे हैं. यह मंदिर पटना के बुद्ध मार्ग पर स्थित है. इसमें राजस्थान का मकराना संगमरमर लगाया गया है. मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है. इसमें 84 खंभे हैं. दो एकड़ में बने श्री राधा बांके बिहारी के चार मंजिला मंदिर को सेमी अंडरग्राउंड बनाया गया है. इसमें एक भक्ति कला क्षेत्र है. पहले तल पर प्रसादम हॉल है.
इसे भी पढ़ें- मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी ढूंढ रहे युवक को मिला जॉब का ऑफर
मंदिर में एक लाइब्रेरी है
प्रसादम में एक साथ हजार लोग बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं. दूसरे तल पर बांके बिहारी का गर्भ गृह है. यहां एक तरफ राम दरबार तो दूसरी तरफ चैतन्य महाप्रभु का दरबार है. मंदिर में प्रसाद तैयार करने के लिए मॉडर्न किचन बनाया गया है. अतिथियों के ठहरने के लिए 70 कमरे बनाए गए हैं. मंदिर में 300 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था है. सुरक्षा के लिए 500 से जायादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मंदिर में एक लाइब्रेरी है. जिसमें स्वामी प्रभु पाद और वेदव्यास के ग्रंथ हैं. मंदिर में प्रेक्षागृह, रेस्तरां और अतिथिशाला का निर्माण किया गया है. भक्तों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर : टाटा मोटर्स हॉस्पिटल कैंटीन कर्मियों का हुआ वेतन समझौता, 2450 रुपये की बढ़ोतरी