की न्यूज डायरी।2 सितंबर।सेना के जवान की पिटाई।मंत्री-अफसरों को तोहफा।रिम्स में बदइंतजामी।ममता फिर पहुंची SC।कई खबरें और वीडियो.
लालू यादव धार्मिक एकता की बात करते हैं
बैठक के बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू को इसलिए जेल भेज दिया गया क्योंकि वो धार्मिक एकता की बात करते हैं. आडवाणी को गिरफ्तार करते हैं. धार्मिक उन्मादियों को रोकते हैं. जिसके बाद विरोधियों ने उन्हें आड़े हाथ लिया है. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/todays-weather-the-sky-will-remain-clear-there-is-a-possibility-of-increasing-heat-in-santal/">आजका मौसम : आसमान रहेगा साफ, संताल में गर्मी बढ़ने के आसार
जैसे लोगों के साथ रहेंगे वैसी ही गुण भी आएंगे
जगदानंद सिंह ने आरएसएस को तालिबान बताये जाने के बाद बीजेपी और जेडीयू ने उन्हे कड़ा जवाब दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह जैसे पार्टी के साथ है, लाजमी है उनके शब्द वैसे ही रहेंगे. जगदानंद सिंह जैसे नेता से ऐसी उम्मीद नहीं की जा रही थी लेकिन जैसे लोगों के साथ रहेंगे वैसी ही गुण भी आएंगे. वही जेडीयू नेता अभिषेक झा कहा कि जगदाबाबू को लंबे समय से अपने ही पार्टी में टॉर्चर हो रहे है. कभी तेजस्वी तो कभी तेजप्रताप के कारण टॉर्चर हो रहे हैं. यह बयान उसका ही नतीजा है. इसे भी पढ़ें -कसमार">https://lagatar.in/plantation-was-done-under-the-memorial-program-in-kasmar/">कसमारमें स्मृतिशेष कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक मंच ने किया पौधारोपण
बचाव में आये आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
बिहार में इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है. बीजेपी और जेडीयू नेता के बयान के बाद आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी उनके बचाव में सामने आये. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जगदानंद सिंह का बयान गलत नहीं है. उनके कहने का अर्थ था कि आरएसएस भी हमेशा देश में बांटने का काम करती है. इसे भी पढ़ें -इलाहाबाद">https://lagatar.in/important-comment-allahabad-high-court-cow-our-culture-center-should-declare-national-animal-cow-protection-everyone-responsibility/">इलाहाबादहाईकोर्ट की टिप्पणी : गाय हमारी संस्कृति, इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करे केंद्र, गोरक्षा सबकी जिम्मेवारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment