Search

पटना : जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला लाचार-विचार भैंस मार्च, भैंसों पर बैठकर मोटरसाइकिल को खींचा

Patna : देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल- डीजल की कीमतों से परेशान लोग अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत शतक पार कर चुकी है. तो कई राज्यों में शतक के करीब है. कई विपक्षी दल सरकार को घेरेन लगी है. विपक्षी दलों के द्वारा लगातार सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया जा रहा है. कई दलों ने तो केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका है. इसे भी पढ़ें - थोक">https://lagatar.in/there-is-a-ruckus-in-ruling-parties-to-capture-wholesale-liquor-business/92849/">थोक

शराब कारोबार पर कब्जे के लिए सत्ताधारी दलों में झकझूमर, रांची से दिल्ली तक चल रही लॉबिंग

भैंसों पर बैठकर मोटर साइकिल को खींचा

पटना में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है. सपा के कार्यकर्ता पेट्रोल-डीजल को बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में पटना के एनआईटी मोड़ से लाचार-विचार भैंस मार्च निकाला. इस मार्च में कार्यकर्ता भैंसों पर बैठकर मोटर साइकिल को खीचतें दिखे. साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. जाप नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि पेट्रोल डीजल की कीमतें आज शतक बनाने के बाद भी लगातार आगे बढ़ रही हैं. इसे भी पढ़ें -यूएनओ">https://lagatar.in/in-the-eyes-of-the-uno-the-new-it-law-violates-human-rights-standards/92853/">यूएनओ

की नजर में नए आइटी कानून मानवाधिकार मानकों का हनन करता है

 केंद्र सरकार को देना चाहिए जवाब

कार्यकर्ताओं ने कहा कि 50 हजार की मोटर साइकिल में पेट्रोल नहीं है क्योंकि दाम इतने बढ़ गए है कि इन्हें खीचने के लिए भैंसों को लाना पड़ा. जाप नेता प्रेमचंद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की दामों को बढ़ा कर आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशान किया है. पूरी दुनिया मे कच्चे तेलों के दाम कम है लेकिन भारत मे शतक पार है. केंद्र को सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर क्यों पेट्रोल डीजल के दामो को बेतहाशा बढ़ाया गया है. इसे भी पढ़ें -एसबीआई,">https://lagatar.in/15-banks-including-sbi-hdfc-on-the-path-of-blockchain-technology-msmes-will-get-benefit/92854/">एसबीआई,

एचडीएफसी सहित 15 बैंक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की राह पर, एमएसएमई को मिलेगा फायदा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp