Patna : बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. कोरोना के चपेट में कई लोग आ रहे है. लोगों की मौत हो रही है. इस बीच ताजा खबर है कि सोमवार की सुबह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदू विधायक मेवालाल चौधरी का निधन हो गयाहै. वह तीन दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक थे.
3 दिन पहले हुए थे संक्रमित
जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते मेवालाल चौधरी को कोरोना के लक्षण आये थे. जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच करायी. जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भरती कराया था. तीन दिन से उनका इलाज चल रही था. लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रही थी. आज सुबह उनका निधन हो गया.
नीतीश कैबिनेट में बने थे शिक्षा मंत्री
आपको बता दें कि वर्ष विधानसभा चुनाव-2010 में वह जेडीयू से विधायक बने थे. नितिश सरकार में उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया था. विपक्ष ने दागी नेता को शिक्षा मंत्री बनाये जाने का विरोध किया था. विरोध के चलते शपथ लेने के कुछ ही घंटों में मेवालाल चौधरी को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
1 लाख से ज्यादा लोगों का लिया गया सैंपल
पिछले 24 घंटे के भीतर बिहार में कुल 1 लाख 604 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. रविवार तक बिहार में कोरेना के 44 हजार 7 सौ एक्टिव केस थे. बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 85.67 प्रतिशत है.
15 मई तक स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बैठक की थी. बैठक में फैसला लिया गया था कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया जायेगा. सरकार ने हेल्थ वर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देन का भी फैसला किया है. बिहार में 15 मई तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का भी फैसला लिया गया है.