Search

पटना: जीतन राम मांझी ने बेटे संतोष को सौंपी पार्टी की कमान

Patna: संतोष सुमन को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पार्टी की गरीब चेतना महासम्मेलन में इसकी विधिवत घोषणा की. उन्होंने अपने बेटे और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन को हम की कमान सौंप दी. उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. जीतन राम मांझी ने कहा कि उनका स्वास्थ्य गिर रहा है. इसलिए अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-not-five-40-lakh-people-died-due-to-corona-said-modi-is-lying/">राहुल

गांधी ने कहा, कोरोना से पांच नहीं, 40 लाख लोगों की मौत हुई, कहा- मोदी झूठ बोल रहे हैं    

संतोष पहले हम के प्रधान महासचिव थे

उन्होंने कहा कि पार्टी के संरक्षक के रूप में कार्य करता रहूंगा. संतोष के कार्य पर नजर रहेगी. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम था. इसमें राज्य के सभी जिलों से नेता-कार्यकर्ता जुटे थे. संतोष पहले हम के प्रधान महासचिव थे. जीतन राम मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति को आरक्षण भीख में मिली है. अनुसूचित जाति को वास्तव में वह नहीं मिला, जिसकी कल्पना अंबेडकर ने की थी. संतोष सुमन ने कहा कि हम की ताकत आज पटना की धरती पर नजर आ रही है. बड़ी संख्या में उत्साह के साथ पार्टी के नेता-कार्यकर्ता जुटे हैं. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनिल कुमार, विधायक व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, विधायक ज्योति देवी, जेपी वर्मा, दानिश रिजवान, बीएल वैश्यंत्री और दीपक ज्योति समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bermo-fire-broke-out-in-captive-power-plant-could-not-be-controlled-even-after-eight-hours-loss-of-crores/">बेरमो

: कैप्टिव पावर प्लांट में लगी आग, आठ घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू, करोड़ों का नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp