Search

पटनाः बालासोर ट्रेन हादसे पर लालू की प्रतिक्रिया, लापरवाही से हुई दुर्घटना

Patna: उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की जान चली गई है. इस बीच विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है. ताजा प्रतिक्रिया पूर्व रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आयी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार में रेलवे की व्यवस्था गर्त में गई है. लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है. लालू ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने रेलवे को चौपट कर दिया है. आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने दावा किया की इस घटना में कम से 800 लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें-सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-more-than-500-players-sat-together-and-watched-the-junior-asia-cup-hockey-match/">सिमडेगा

: 500 से अधिक खिलाड़ियों ने एक साथ बैठकर देखा जूनियर एशिया कप हॉकी का मैच 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp