Patna : पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां STET परीक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों को चोट आई है. दो अभ्यर्थियों के सिर पर चोट लगने की खबर है.
#WATCH पटना: STET परीक्षा में देरी की मांग कर रहे TRE 4 अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। pic.twitter.com/0wesum4avF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2025
मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे अभ्यर्थी, पुलिस ने रोका
जानकारी के अनुसार, STET परीक्षा की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थियों सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. लेकिन पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरियर लगा कर उन्हें रोक दिया.
अभ्यर्थी करीब एक घंटे तक बैरिकेडिंग के सामने खड़े रहे. इस बीच कुछ प्रदर्शनकारी बैरियर तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इस कार्रवाई में कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं.
लाठीचार्ज करने के बाद भी अभ्यर्थी पीछे नहीं हट रहे हैं. सभी डाकबंगला चौराहे पर डटे हुए हैं. यहां भी पुलिस ने बैरियर लगाकर उन्हें रोक दिया है. एहतिहातन वाटर कैनन की गाड़ी बुलाई गई है. इसके बावजूद कुछ अभ्यर्थी बैरियर पर चढ़ कर नारेबाजी कर रहे हैं और पोस्टर लहरा रहे हैं.
ये हैं अभ्यर्थियों की मांग
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी STET (State Teacher Eligibility Test) परीक्षा की तत्काल आयोजन और परीक्षा तिथि जल्द घोषित करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षक बनने का उनका सपना अब इंतजार के बोझ तले दबने लगा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment