Patna: उपेंद्र कुशवाहा की ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ समाप्पत हो गई है. अरवल जिले के कुर्या में शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक पर विरासत के संकल्प के साथ उन्होंने यात्रा समाप्त की. राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के क्रम में जेडीयू और नीतीश कुमार पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि पार्टी के गठन के बाद ‘विरासत बचाओ नमन यात्रा’ में वह निकले थे. दो चरणों में यात्रा पूरी हुई. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कुशवाहा ने कहा कि जनता दल अब महज जनाजा दल बन के रह गया है. जेडीयू में अब कुछ नहीं बचा है. जेडीयू नेताओं की वजह से ही अब जनता दल अब जनाजा दल में बदल गया है क्योंकि बिहार के लोग आगे बढ़ना चाहते हैं, पीछे नहीं लौटना चाहते हैं.
अपनी यात्रा पर के बारे में जिक्र करते हुए कुशवाहा ने कहा कि इतना व्यापक जनसमर्थन मिलेगा इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. लोगों ने जिस तरह का समर्थन दिया उसकी अपेक्षा उन्होंने नहीं की थी. कुशवाहा ने कहा कि यात्रा में उम्मीद से ज्यादा लोगों का साथ मिला.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर : कटहल पेड़ को लेकर हुई विवाद में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]