Search

पटना: मां-बेटे ने पारिवारिक तनाव के कारण की आत्महत्या

Patna  : गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के दमरिया मोहल्ले में शुक्रवार देर रात एक घटना हुई, जिसमें एक ही घर से मां और बेटे दोनों की जान चली गई. जानकारी के अनुसार, बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की और उसे फंदे पर झूलते देख उनकी मां को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. 


स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहम्मद वाजिद लंबे समय से मानसिक तनाव और घर की बिगड़ती स्थिति से जूझ रहे थे. उनके छोटे भाई की नशे की लत के कारण घर में आए दिन कलह और तनाव का माहौल बना रहता था. शुक्रवार रात इसी मानसिक दबाव में आकर मोहम्मद वाजिद ने फांसी लगाकर आत्महत्याकर ली .

 

घटना के समय उनकी मां पास आई और बेटे को फंदे पर झूलते देख बदहवास हो गई. वह बेटे के शव से लिपटकर रोने लगीं और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. मोहम्मद वाजिद के पैरों के पास ही उनकी मां ने दम तोड़ दिया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. पड़ोसी और स्थानीय लोग दोनों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार में मातम छा गया.


स्थानीय लोग मानते हैं कि नशे की लत इस दुखद हादसे की मुख्य वजह थी. उनका कहना है कि यदि समय रहते परिवार या समाज ने हस्तक्षेप किया होता, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी.गर्दनीबाग थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों से पूछताछ की. मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp