Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच चुके हैं. उनके पटना पहुंचने पर आरजेडी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. साथ ही नीतीश कुमार के काम को लेकर उनकी सराहना भी की. साथ ही विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर उनका उत्साह भी बढ़ाया. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई.
बता दें कि लालू यादव के पटना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया था. लालू यादव पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाएं साथ ही मिठाइयां बांट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के कई मंत्री और विधायक वहां मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: वीरेंद्र राम के खिलाफ दाखिल प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन पर ED कोर्ट ने लिया संज्ञान, पत्नी और पिता को समन जारी