Search

पटना : NSUI कार्यकर्ताओं का विस घेराव, बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल

Patna :   बिहार में रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने गुरुवार को राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई.

 

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वॉटर कैनन (पानी की बौछारें) का इस्तेमाल किया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई प्रदर्शनकारी पीछे हटते नजर आए. 

 

 

प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और भविष्य की गारंटी देने की मांग की.  NSUI नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार युवाओं के मुद्दों को लगातार नजरअंदाज कर रही है, जिससे हताशा बढ़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

 

https://lagatar.in/babulal-got-angry-after-fir-was-filed-against-bjp-mp-nishikant-dubey-wife-what-is-the-allegation

https://lagatar.in/now-hearing-in-the-contempt-case-of-ifs-officers-in-the-supreme-court-after-two-weeks

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp