Patna : बिहार में रोजगार और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने गुरुवार को राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई.
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वॉटर कैनन (पानी की बौछारें) का इस्तेमाल किया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई प्रदर्शनकारी पीछे हटते नजर आए.
"युवा नौकरी और रोजगार मांग रहे हैं और पलायन के खिलाफ हैं। बिहार में अराजकता की स्थिति है। सरकार जवाब और स्पष्टीकरण देने में असमर्थ है, इसलिए अब कांग्रेस के पास विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।"
— NSUI Bihar (@NSUIBihar) July 24, 2025
कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान #बिहार_विधानसभा_घेराव pic.twitter.com/fj4cAX9HNh
प्रदर्शन के दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और युवाओं को रोजगार, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और भविष्य की गारंटी देने की मांग की. NSUI नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार युवाओं के मुद्दों को लगातार नजरअंदाज कर रही है, जिससे हताशा बढ़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द समाधान नहीं निकाला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
📍बिहार
— NSUI Bihar (@NSUIBihar) July 24, 2025
NSUI बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री @SurajYadavNSUI जी के नेतृत्व में विधानसभा घेराव जारी है।
छात्रों की इन ज़रूरी मांगों को उठाने पर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।#बिहार_विधानसभा_घेराव pic.twitter.com/ltjThLodWc
https://lagatar.in/babulal-got-angry-after-fir-was-filed-against-bjp-mp-nishikant-dubey-wife-what-is-the-allegation
https://lagatar.in/now-hearing-in-the-contempt-case-of-ifs-officers-in-the-supreme-court-after-two-weeks
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment