Search

पटना: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरफ्तार

Patna: पटना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी ने उसे सीएम हाउस में वीडियोग्राफर की नौकरी दिलाने के नाम पर एक साल पहले उससे एक लाख रुपए लिये थे. नौकरी नहीं लगने पर उसने पैसे वापस मांगे तो मोबाइल ही बंद कर लिया. इसी बीच गुरुवार को जब साईं मंदिर के पास देखा तो पकड़ लिया. दोनों के बीच मारपीट होने लगी. तब पुलिस पहुंची तो भेद खुला. इसे भी पढ़ें-   दरभंगा">https://lagatar.in/bihars-second-aiims-will-be-built-in-darbhanga-nitish/">दरभंगा

में  ही बिहार का दूसरा एम्स बनेगा : नीतीश        

कई फर्जी कागजात बरामद

पाटलिपुत्रा पुलिस दोनों को थाने लेकर आयी. पूछताछ में कई मामले सामने आये. पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी कर कई फर्जी कागजात बरामद किये. आरोपी के पास से सीएम हाउस, डीजीपी और आईजीआईएमएस की मुहर बरामद हुई. इसके अलावा दरभंगा के एसएसपी बाबू राम के नाम का एक मुहर लगा कागज और डिप्टी सीएम के नाम का विधानसभा सदस्य का लिखा एक लेटर पैड भी बरामद किया. साथ ही मजिस्ट्रेट का मुहर लगा फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया. पुलिस आरोपी के बैंक खाते की जांच करने में जुटी है. बताया जाता है कि आरोपी रॉ और एनआईए का अधिकारी बनकर भी ठगी करता था. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp