Patna : पटना में ई रिक्शा चुरा कर भाग रहे एक शख्स की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अदालतगंज पोखरा के समीप की है. दरअसल अदालतगंज निवासी दीना सहनी अपनी ई रिक्शा को सड़क पर खड़ा कर अपने घर में घुसा. वह खाना खाने के बाद आराम कर रहा था. घर के बाहर उसकी बेटी खेल रही थी. उसी समय उसकी बेटी ने रोते हुए उसे बताया कि कोई ई रिक्शा लेकर भाग रहा है. इसके बाद दीना शोर मचाते हुए बाहर दौड़े. मुहल्ले वालों को जब पता चला कि दीनाका ई रिक्शा लेकर कोई भाग रहे है. तो लोगों ने पीछा कर ई रिक्शा घेर लिया और रिक्शा लेकर भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया. लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. उसके तीन साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
पुलिस ने चोर के पास से मास्टर चाबी बरामद की
पुलिस ने दीना सहनी को बुलाकर ई रिक्शा उसे सौंप दिया पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को को अंजाम दिया था. उसने मास्टर चाबी से ई रिक्शा स्टार्ट की. आरोपी ने अपने तीनों साथियों के नाम पुलिस को बताये हैं. पुलिस ने उसके पास से मास्टर चाबी बरामद की है.