Patna: पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देर रात आईआईटी बिहटा थाना क्षेत्र के तारानगर में छापेमारी कर अवैध पटाखा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 392 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किए हैं.
पटाखा निर्माण की सामग्री में पोटास, गंधक, कोयला पाउडर, बारूद, रील पटाखे, खोल, पेपर, कॉटन धागा, पटाखा तिल्ली, लकड़ी के ठेहे और आग बुझाने वाला गैस सिलेंडर शामिल हैं.
चार लोग मौके से गिरफ्तार
साथ ही मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अरमान आलम, मोहम्मद राजा, मोहम्मद आफताब उर्फ अली इमाम और मोहम्मद सोनू आलम उर्फ प्याजू के रूप में हुई है.
दो का रहा है पुराना आपराधिक इतिहास
सभी आरोपी तारानगर इलाके के ही रहने वाले हैं. इनमें से दो का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है.
पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण का किया भंडाफोड़
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी कर अवैध पटाखा निर्माण का भंडाफोड़ किया.
सभी आरोपियों के खिलाफ आईआईटी अम्हारा थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment