Search

पटना पुलिस ने 10 कुख्यात अपराधियों पर कसी नकेल, 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा

Lagatar Desk :  पटना सहित पूरे बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं. अपराधी वारदात को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में अब पटना पुलिस ने इन अपराधियों पर सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है.

 

राजधानी पटना के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इइस तरह इन सभी अपराधियों पर कुल ढाई लाख रुपये का इनाम रखा गया है. इन अपराधियों पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती, छिनतई और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं, जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं. 

 

एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा की सिफारिश पर पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने इनाम की घोषणा की है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई हैं. पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से पटना और आसपास के इलाकों में कानून-व्यवस्था बेहतर होगी और अपराध पर भी लगाम लगेगी.

 

पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. पुलिस का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति को इन अपराधियों से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे. जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी. 

इन अपराधियों पर रखा गया है इनाम

- राजेश कुमार उर्फ राजेश सिंह :  मोकामा थाना कांड संख्या 90/2016,  लूट और हत्या के आरोपी

 

- सुजीत कुमार उर्फ सुजीत मंडल : पालीगंज, खिड़ीमोड़ थाना कांड संख्या 99/2025, हत्या का आरोप

 

- अरविंद महतो उर्फ भगत जी : बाढ़ थाना कांड संख्या 08/2026, कई गंभीर मामलों में शामिल

 

- संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार उर्फ संतोष डॉन : खुशरूपुर थाना कांड संख्या 384/2025, हत्या और डकैती

 

- सुजीत कुमार उर्फ बुखार : फतुहा थाना कांड संख्या 535/2023, आर्म्स एक्ट और लूट

 

- अविनाश कुमार : सालिमपुर थाना कांड संख्या 250/2025, हत्या, लूट और डकैती

 

- बिरू राय : बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 339/2025, कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

 

- राजा नट : परसा थाना कांड संख्या 356/2025, डकैती, लूट और हत्या

 

- रविंद्र गोप : खुशरूपुर थाना कांड संख्या 309/2028, हत्या का आरोपी

 

- शहबाज आलम उर्फ परवेज :  हवाई अड्डा थाना कांड संख्या 215/2015, लूट और आर्म्स एक्ट, शेखपुरा व महुआबाग इलाके में कई वारदातें


https://lagatar.in/patna-high-courts-important-observation-consensual-sex-is-not-rape-not-being-married-does-not-constitute-a-crime

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp