Search

पटना पुलिस की टीम को झारखंड पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें वजह...

Ranchi/Bokaro  :  आपने अक्सर सुना होगा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार या हिरासत में लेती है. लेकिन बोकारो से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां झारखंड पुलिस ने पटना पुलिस की टीम को हिरासत में लिया है. यह घटना तब हुई, जब पटना के गर्दनीबाग थाना की पुलिस रविवार को एक अपहृत लड़की की तलाश में बोकारो पहुंची थी. जांच के दौरान पुलिस से गोली चल गयी और एक युवक को लग गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और नतीजतन झारखंड पुलिस को बिहार से आये पुलिस वालों को कोडरमा से हिरासत में लेना पड़ा.

पुलिस ने कॉलर पकड़कर बिहार से आये पुलिस वालों को कार में बिठाया. जिन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया, उसमें ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, महिला सिपाही रंजना कुमारी और एसएसपी सेल के कर्मी अवनीश शामिल हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-12-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना गर्दनीबाग पुलिस की टीम प्राइवेट गाड़ी से एक अपहृत लड़की की तलाश में बोकारो के सेक्टर-4 पहुंची. लड़की की तलाश के दौरान पुलिस ने लक्ष्मी मार्केट के पास फल बेचने वाले विवेक कुमार को लड़की की फोटो दिखाकर पूछताछ की. लेकिन उसने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस से कथित रूप से गोली चल गयी, जो विवेक के कंधे में जाकर लगी. उसके बाद यही गोली छिटककर लड़की के भाई को भी लगी. गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. जिसके बाद मजबूरन पुलिस को वहां से भागना पड़ा. बाद में सूचना मिलने पर झारखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोडरमा से बिहार पुलिस की टीम समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया. पकड़े गये लोगों में तीन पुलिस वाले, दो ड्राइवर और लड़की के पिता-चाचा शामिल हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-11-12-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp