Patna : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लंबे समय से फरार चल रहा शातिर अपराधी आदित्य कुमार उर्फ गोलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल, पटना के पास से पटना वेस्ट एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने की है. पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया.
नौबतपुर और दीघा में दर्ज हैं गंभीर मामले
गोलू के खिलाफ नौबतपुर और दीघा थाना क्षेत्रों में कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उस पर रंगदारी वसूली, धमकी देने, आपराधिक साजिश रचने और हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप हैं. पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से ठिकाने बदल-बदल कर गिरफ्तारी से बचता आ रहा था.
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश
एसपी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गोलू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. उससे पूछताछ जारी है और जल्द ही उसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दिया जाएगा. गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द गिरफ्त में होंगे.
किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था गोलू
बता दें कि पटना में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है. इसी के तहत गठित विशेष टीम ने तकनीकी सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर गोलू को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.
किराये के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद
बीते 10 जुलाई को भी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ने गई थी, लेकिन वह वहां से भाग निकला था.
हालांकि पुलिस ने गोलू के किराये के मकान से दो पिस्टल, 133 जिंदा कारतूस, एक पेन पिस्टल, चार पेन पिस्टल के कारतूस, चार मैगजीन और एक लोहे की खुखरी बरामद की थी. इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
नेटवर्क और हथियारों की आपूर्ति की जांच
पुलिस गोलू से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके किराये के घर से मिले हथियार कहां से आए और उन्हें किस आपराधिक घटना में इस्तेमाल किया जाना था. पूछताछ के दौरान कई अन्य मामलों में भी सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment