Search

पटनाः मेट्रो के लिए अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने किया लाठीचार्ज, चाय बिक्रेता की मौत के बाद बवाल

Patna: राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण जोरों पर है. काम तेजी से हो इसे लेकर प्रशासन के तेवर सख्त हैं. इसी दौरान अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने विरोध कर रहे झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसमें एक चाय दुकानदार की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया.

पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हुई घटना

पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में हनुमान नगर जाने वाली सड़क पर लाठीचार्ज की घटना हुई. यहां सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले स्थानीय लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें एक चाय बिक्रेता जिसकी पहचान 40 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई, उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और टायर जलाकर जमकर बवाल किया. लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. आक्रोशित लोगों ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की भी मांग रखी. बता दें कि मृतक राजेश कुमार की एक 12 साल की बेटी और दो बेटे हैं. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें-BPSC">https://lagatar.in/bpsc-65th-result-came-rohtass-gaurav-singh-topped/">BPSC

65th का आया रिजल्ट, रोहतास के गौरव सिंह ने किया टॉप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp