Search

पटना पुलिस ने होटल में छापेमारी कर बार बालाओं समेत 11 को किया गिरफ्तार

बुद्धा कालोनी में हो रही थी पार्टी

Patna: बिहार में कोरोना की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन जारी है. फिर भी प्रोटोकॉल का उल्लघन किया जा रहा है. मामला पटना के बुद्धा कालोनी थाने इलाके की है. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात एक होटल में बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी. इसमें शराब के साथ ही बार बालाओं का डांस भी चल रहा था. इस दौरान पुलिस को खबर लगी तो छापेमारी कर तीन बार बालाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-csir-meeting-corona-epidemic-is-the-biggest-challenge-of-this-century/81718/">पीएम

मोदी ने CSIR की बैठक में कहा, कोरोना महामारी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती      

पार्टी में शराब परोसी जा रही थी

बताया जाता है कि पुलिस जब पहुंची तो देखकर दंग रह गई. एक तरफ सरकार कोरोना पर लगाम लगाने के लिए नियम बनाती जा रही है और दूसरी तरफ लोग नियम तोड़ कर होटल में पार्टी मनाने में व्यस्त हैं. वहां लोग नियम को ताख पर रखकर मस्ती में डूबे थे. नशे में बार बालाओं के साथ थिरक रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले गई. पुलिस ने पार्टी के आयोजकों, होटल प्रबंधन और पार्टी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में लग गई. 

इसे भी पढ़ें-  मूवमेंट">https://lagatar.in/movement-order-stopped-five-including-four-dsps-transferred-deepak-kumar-became-ranchi-city/81361/">मूवमेंट

ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच का तबादला, दीपक कुमार बने रांची सिटी DSP      

 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp