Patna : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) बिल के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं बिहार में भी सड़क से लेकर सदन तक इस बिल का विरोध हो रहा है.
एक तरफ पटना में मुस्लिम पर्सनल बोर्ड समेत दूसरे मुस्लिम संगठन बुधवार को सड़क पर उतर आये और बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि वक्फ संशोधन बिल उनकी मस्जिदों दरगाहों को खतरे में डाल देगा.
वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा के बाहर भी विपक्ष के विधायकों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की. साथ ही सरकार से इस बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की.
वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के मगाधरने को आरजेडी का भी समर्थन मिला. आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव इसका समर्थन करने के लिए खुद धरना स्थल पर पहुंचे.
#WATCH | पटना: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(AIMPLB) के वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। pic.twitter.com/GysGZPWvIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो, यही कोशिश रहेगी – तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी और नेता लालू प्रसाद यादव यहां लोगों का साथ देने और उनके हाथ मजबूत करने आयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे सत्ता रहे या न रहे, उनकी पार्टी ने सदन, विधानसभा और विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक बिल का विरोध किया है.
तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस बिल पर चर्चा की मांग की, लेकिन सदन को स्थगित कर दिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर जनता के साथ खड़ी है और उनकी कोशिश है कि यह बिल किसी भी कीमत पर पास न हो.
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी पार्टी RJD, हमारे नेता लालू प्रसाद यादव यहां आपका साथ देने, हम सब आपके हाथ मजबूत करने आए हैं। किसी भी कीमत पर, चाहे सत्ता रहे या न रहे, हमने सदन, विधानसभा व विधान परिषद में इस गैर संवैधानिक,… https://t.co/bLO0hmY8jn pic.twitter.com/uzDddaGLG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
महाधरने को AIMIM का भी मिला समर्थन
बता दें कि वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम संगठनों ने पहले दिल्ली के जंतर-मंतर में भी प्रदर्शन कर चुके हैं और अब उन्होंने पटना कूच किया है.
इस महाधरने को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी समर्थन किया है. AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान गर्दनीबाग में आये और मुस्लिम संगठनों को समर्थन दिया.
ये लोग राजनीति कर रहे : जीतन मांझी
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस पर कहा कि वे गलत कर रहे हैं, वे राजनीति कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी सर्व धर्म समभाव की बात करते हैं, इसलिए उन्हें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए. वे लोग धार्मिक भावनाएं फैलाकर देश में फिरकापरस्ती लाना चाहते हैं.
#WATCH | पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी 'आंदोलन' पर कहा, "वे गलत कर रहे हैं, वे राजनीति कर रहे हैं… नरेंद्र मोदी सर्व धर्म समभाव की बात करते हैं उन्हें इसकी प्रशंसा करनी चाहिए…… pic.twitter.com/SfmhZvuhrc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
अधिकारों पर हमला होगा, तो रक्षा के लिए विरोध होगा : चंद्रशेखर आज़ाद
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वह उसकी रक्षा के लिए आगे आयेगा. हम जिस वर्ग के लिए राजनीति करते हैं, यानी बहुजन समाज और कमजोर वर्ग, उनके अधिकारों पर हमले को रोकने के लिए संविधान ने विरोध का अधिकार दिया है. हम आज उसी का इस्तेमाल करने के लिए बिहार में हैं.
#WATCH | पटना: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज देशव्यापी 'आंदोलन' पर कहा, "आज देश में जिस तरह के हालात हैं, उसे समझते हुए, जिसके भी अधिकारों पर हमला होगा, वो उसकी रक्षा के लिए आगे… pic.twitter.com/dG0A01ojif
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
देशवासियों को राम भी चाहिए और रोटी भी चाहिए : नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देशवासियों को राम भी चाहिए और रोटी भी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया और रोजगार देकर लोगों को रोटी भी दी. इससे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर भी आये. गृह मंत्री अमित शाह ने सीता मैया के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण की घोषणा की है. जो हमारी सनातन संस्कृति को मजबूत करेगा.
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "देशवासियों को राम भी चाहिए और रोटी भी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया और रोज़गार देकर लोगों को रोटी भी दी। इसलिए 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर भी आए… गृह मंत्री… pic.twitter.com/fx7N2jgKQ5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
वक्फ एक बहाना है, मुसलमानों को भड़काकर दंगे कराना है – शहजाद पूनावाला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वक्फ एक बहाना है, मुसलमानों को भड़काना है, दंगे कराना है और यही इनकी सियासत का ठिकाना है. इस जमात ने पहले CAA के खिलाफ लोगों को भड़काया कि अगर CAA आया तो हमारी नागरिकता छिन जायेगी.
अब यही जमात कहती है कि वक्फ आयेगा तो मस्जिद छिन जाएगी. इन संशोधनों की वकालत खुद मुसलमानों ने की थी. यह लड़ाई हिंदू बनाम मुस्लिम नहीं है. आज यह साबित हो गया है कि संविधान की बात करने वाले लोग शरिया को ऊपर रखते हैं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AIMPLB द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर कहा, "वक्फ एक बहाना है, मुसलमानों को भड़काना है, दंगे कराना है और यही इनकी सियासत का ठिकाना है। इस जमात ने पहले CAA के खिलाफ लोगों को भड़काया कि अगर CAA आया तो हमारी… pic.twitter.com/XnBMlfztec
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2025
भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि AIMPLB वक्फ बिल को लेकर राजनीति कर रही है. भ्रम पैदा करने की कोशिश की जा रही है. वे मुसलमानों में एक तरीके का जहर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर उनको दिक्कत है तो वो कोर्ट जाएं. लेकिन यह क्यों कह रहे हैं कि यह बिल असंवैधानिक है.
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा कि जिन लोगों का अहित होने जा रहा है, वो लोग परेशान हैं. आम जनता का कल्याण होगा. निजी स्वार्थ वाले लोग वक्फ बिल के खिलाफ खड़े हैं. ये मुसलमानों के लिए प्रोटेस्ट नहीं कर रहे हैं. अपने लिए कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि संसद ने जेपीसी बनायी. जेपीसी में सभी पार्टियों के लोग थे. जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब सदन को तय करना है. वक्फ के नाम पर जमीन हथियाई गयी. अब ऐसे काम पर रोक लगाना जरूरी है.