बिहार की दूसरी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/read-the-big-news-of-the-state-including-political-stir-education-crime-in-jharkhand/">झारखंड
में राजनीतिक हलचल, शिक्षा, अपराध समेत राज्य की बड़ी खबरों को पढ़ें…अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में
बिहार लोकतंत्र की जननी है
इस तस्वीर को लेकर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तस्वीर बिहार में लोकतंत्र की नहीं, राजतंत्र की है. उपमुख्यमंत्री के चेंबर में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर राजद की राजमाता राबड़ी देवी बैठी हुई हैं. यह लोकतंत्र का उपहास है. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. उन्होंने कटाक्ष किया कि अगर बिहार में राजतंत्र होता तो लालू यादव के जेष्ठ पुत्र तेज प्रताप यादव उपमुख्यमंत्री होते, जिन्हें लोकतंत्र की मर्यादा नहीं मालूम. वह व्यक्ति बिहार के विकास की बात करे, यह शोभा नहीं देता. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-27-aug-2022-jharkhand-news-updates/">सुबहकी न्यूज डायरी।।27 AUG।।हेमंत पर EC की अधिसूचना का इंतजार।।राज्य में स्वाइन फ्लू की इंट्री।।रांची में बड़ी आबादी को नहीं मिलेगा पानी।।बिहारःदलित के साथ दरिंदगी।।अरुणाचल में जेडीयू का पत्ता साफ।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयान बाजी हुई
बता दें कि गुरुवार को विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयान बाजी हुई. तेजश्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए और चुटकी लेते हुए कहा था कि आप तो पहले राजद में थे. हमारी सरकार में मंत्री भी रहे थे, आज आप बीजेपी में हैं. जिसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कहा कि यह तय कर दिया गया है कि बिहार का पॉलिटिकल डीएनए कहां तक जा सकता है. इसे भी पढ़ें -अग्रवाल">https://lagatar.in/aggarwal-society-decorated-grandmothers-court-lalita-agarwal-became-the-president-of-marwari-mahila-samiti-nagar-branch/">अग्रवालसमाज ने सजाया दादी का दरबार, ललिता अग्रवाल बनी मारवाड़ी महिला समिति नगर शाखा की अध्यक्ष [wpse_comments_template]

Leave a Comment