जनशताब्दी एक्सप्रेस पांच अप्रैल से बदले मार्ग से रांची आएगी. मध्य पूर्व रेलवे ने इसकी समय सारिणी में आंशिक फेरबदल की है. इस परिवर्तन के मुताबिक ट्रेन पटना से सुबह 6.02 बजे के बजाय 6.10 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेगी. यह सुबह 6.38 बजे तरेगना पहुंचकर वहां से 6.40 बजे प्रस्थान करेगी. जहानाबाद में ट्रेन 6.55 बजे आएगी और 6.57 बजे रवाना होगी. इसके आगे रांची तक सभी स्टेशनों की समय सारिणी पूर्व निर्धारित रहेगी. इसे भी पढ़ें : बुंडू">https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/">बुंडू
में छात्राओं के बाद जमशेदपुर में टीचर संक्रमित, लोयोला समेत दो स्कूल सील
आरपीएफ ने ट्रेन में छूटे बैग यात्री को सौंपा
रांची-खड़गपुर रांची पैसेंजर ट्रेन में छूटे हुए बैग को बरामद कर आरपीएफ ने उसके असली मालिक को सुपुर्द कर किया. यह बैग एएसआई पीके सिंह और कांस्टेबल बी. साहा को हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो पर खड़ी ट्रेन में ड्यूटी के दौरान मिली थी. इस बैग के मालिक शैलेश रजक ने इस बैग को ट्रेन में भूलवश छोड़ दिया था. रेल पुलिस से संपर्क करने के बाद उन्हे रांची स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट से जांच के बाद बैग सौंप दिया गया. बैग में नकद तीन हजार रुपए मौजूद थे.मेरी सहेली ने पर्स सौंप दी
रेलवे पुलिस बल की मेरी सहेली टीम ने एक रेल यात्री मुकुल रे की ट्रेन में छूटी हुई पर्स सौंपकर अपनी कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया. मुकुल ने अपनी पर्स रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में भूलवश छोड़ आए थे. कुछ देर बाद उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ की उप निरीक्षक प्रियंका कुमारी ने ट्रेन की गश्ती में उनकी छूटी हुई पर्स को देखा. इसकी तुरंत घोषणा कराई गई. मुकुल तुरंत वहां गए और अपनी पर्स ले ली. पर्स में नकद रुपए, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस आदि थे. https://english.lagatar.in/lover-couple-pleaded-for-protection-from-police-ran-away-and-got-married/44835/https://english.lagatar.in/ccl-worker-dies-of-corona-in-bermo-wife-and-son-also-infected/44839/
Leave a Comment