Patna : पटना में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे में 26 सेलेकर 48 सेंटीमीटर तक की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही अगले कुछ दिनों में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि जल्द ही पानी का स्तर खतरे के निशान को छू सकता है. पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/the-minister-made-the-mla-representative-who-filed-a-public-interest-litigation-against-the-ghanta-ghar-in-garhwa-withdrew-the-file-from-the-lawyer/">गढ़वा
में घंटा घर के विरोध में जनहित याचिका दायर करनेवाले को मंत्री ने बनाया विधायक प्रतिनिधि, वकील से वापस ले ली फाइल
में घंटा घर के विरोध में जनहित याचिका दायर करनेवाले को मंत्री ने बनाया विधायक प्रतिनिधि, वकील से वापस ले ली फाइल
इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-manda-festival-of-jharkhand-may-also-be-associated-with-maya-civilization/">हजारीबाग:
माया सभ्यता से भी जुड़ा हो सकता है झारखंड का मंडा पर्व
माया सभ्यता से भी जुड़ा हो सकता है झारखंड का मंडा पर्व
जानें किस घाट में कितना बढ़ा जलस्तर
दीघाघाट में गंगा का जल स्तर में बढ़ रहा है. जहां एक जुलाई को सुबह छह बजे 44.97 मीटर था,वहीं दो जुलाई सुबह छह बजे 45.40 मीटर रहा. यानी 24 घंटे में यहां 43 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. जबकि तीन जुलाई को रात 12 बजे 46.21 रहने का अनुमान है.यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट पर एक जुलाई को जलस्तर 44.97 मीटर था.दो जुलाई को सुबह छह बजे 45.23 मीटर, बीते 24 घंटे में यहां पर 26 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. तीन जुलाई को रात 12 बजे जलस्तर 46.19 मीटर रहने का अनुमान है. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है. वहीं हाथीदह में एक जुलाई को जलस्तर सुबह छह बजे 36.51 मीटर, दो जुलाई को सुबह छह बजे 36.99 मीटर रहा. वहीं तीन जुलाई को रात 12 बजे 37.73 मीटर रहने का अनुमान है. यहां खतरे का निशान 41.76 मीटर है.
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-minister-raised-the-issue-of-non-receipt-of-centres-share/">झारखंड
की मंत्री जोबा मांझी ने उठाया केंद्रांश नहीं मिलने का मुद्दा
की मंत्री जोबा मांझी ने उठाया केंद्रांश नहीं मिलने का मुद्दा
चार दिन में गंगा नदी के जल स्तर में एक मीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई
मोकामा में पिछले चार दिन में गंगा नदी के जल स्तर में एक मीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. हालांकि गंगा के तट पर बसे लोग खतरे से बाहर हैं. लेकिन जल स्तर में बढ़ोतरी इसी रफ्तार से हुई तो दियारा क्षेत्र के लोग बाढ़ की परिस्थितियों से घिर सकते हैं. वहीं बरसाती नदियों के जल स्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है. ये सभी बरसाती नदियां गंगा में जाकर मिलती है.
इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jci-ranchi-got-14-awards-for-the-best-work/">रांची:
JCI रांची को बेहतरीन कार्य करने के लिए मिले 14 अवॉर्ड
JCI रांची को बेहतरीन कार्य करने के लिए मिले 14 अवॉर्ड
[wpse_comments_template]

Leave a Comment