Search

पटना :  जर्जर मकान की छत भरभराकर गिरी, एक ही परिवार के पांच लोगों की दबकर मौत

Patna : पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान चली गई. मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव में इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई. इस मलबे में दबकर गृहस्वामी बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो. चांद (10), बेटी रूकशार (12) और बेटी चांदनी (2 वर्षीय) की मौत हो गई.

 

 

घटना के वक्त पूरा परिवार सो रहा था

घटना के समय परिवार के सभी सदस्य रात का भोजन कर सो चुके थे. अचानक तेज आवाज के साथ पूरी छत गिर गई और मकान मलबे में तब्दील हो गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया.

 

काफी प्रयास के बाद मलबे से सभी को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.  घटना की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण नहीं कराई मरम्मत

ग्रामीणों के अनुसार, यह मकान कई साल पहले इंदिरा आवास योजना के तहत बना था. लेकिन दीवारों और छत में पहले से ही दरारें आ चुकी थीं. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बबलू खान इसकी मरम्मत नहीं करा सके. इसी लापरवाही के चलते यह दर्दनाक घटना घट गई.

 

सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता पर सवाल

इस हादसे के सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. लोगों का कहना है कि अगर पुराने मकानों की समय-समय पर जांच और मरम्मत की व्यवस्था होती, तो शायद यह हादसा टल सकता था.

 

पूर्व प्रधान सीपी सिंह ने प्रशासन से दियारा इलाके का निरीक्षण करने और जर्जर मकानों की मरम्मति या पुनर्निर्माण करने की मांग की, ताकि दोबारा इस तरह का हादसा न हो. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp