Search

पटना: संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर घमासान, RJD-JDU ने किया बायकॉट का एलान

Patna: देश के नए संसद भवन का 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. लेकिन कई सांसद और पार्टियां इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का ऐलान कर चुकी हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी संसद के नये भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने से इंकार कर दिया. उन्होंन कहा कि वो इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा "संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिये. राष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा है.`` बिहार">https://lagatar.in/chirag-paswan-blamed-nitish-kumar-for-the-ban-on-caste-census/">बिहार

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जेडीयू भी समारोह में नहीं लेगी भाग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-372.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी उद्घाटन समारोह में भाग लेने से इंकार कर दिया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भवन को बनाने के लिए पैसे की बर्बादी की गई है. नीरज कुमार ने कहा कि देश में महंगाई बढ़ी है, बेरोजगार युवा रोजगार की मांग कर रहे और केंद्र सरकार पैसों की बर्बादी कर रही. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/05/Untitled-371.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> देश में इस वक्त संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीति हो रही है. विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन कराने की मांग कर रहे. विपक्ष की ओर से कहा जा रहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रपति का अपमान कर रही. कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू, आरजेडी, सहित कई पार्टियों के नेता संसद के नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग कर रहे. इसे भी पढ़ें: चिराग">https://lagatar.in/chirag-paswan-blamed-nitish-kumar-for-the-ban-on-caste-census/">चिराग

पासवान ने जातीय जनगणना पर लगे रोक के लिए नीतीश कुमार को ठहराया जिम्मेदार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp