Search

सम्राट चौधरी ने राहुल, तेजस्वी और ललन सिंह पर कसा तंज, पप्पू, अप्पू और झप्पू बताया

Patna :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी से लेकर तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पीएम के विदेशी यात्रा को लेकर कई सवाल खड़े किये. जिसका बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल, तेजस्वी और ललन सिंह का नामकरण करते हुए तीनों को पप्पू, अप्पू और झप्पू बताया है .इस दौरान सम्राट चौधरी ने लालू और नीतीश को भी घेरा और बिहार को बर्बाद करने के लिए जिम्मेवार बताया. (पढ़ें, जून">https://lagatar.in/gst-collection-in-june-increased-by-12-percent-to-cross-1-61-lakh-crore-finance-ministry/">जून

में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ के पार : वित्त मंत्रालय)

मंत्री नहीं बन पाये तो झपने का काम शुरू किया, इसलिए उनका नाम झप्पू

पटना के बापू सभागार में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री तो सरकारी काम से विदेश यात्रा पर गये थे. लेकिन एगो पप्पू, एगो अप्पू और एगो झप्पू विदेश यात्रा पर गये हैं. उन्होंने कहा कि पप्पू को तो सभी लोग पहले से ही जानते हैं. लेकिन एगो अप्पू है पटना वाला.. नगर विकास मंत्री है वो भी आजकल विदेश यात्रा पर है और एगो झप्पू है जो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. मंत्री नहीं बन पाये तो झपने का काम शुरू कर दिया. इसलिए उनका नाम झप्पू हो गया है.
इसे भी पढ़ें : CA">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-ca-neeraj-mittal-ram-prakash-and-tara-chand-again-for-3-days/">CA

नीरज मित्तल, राम प्रकाश और तारा चंद से दोबारा 3 दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp