Lagatar Desk : बिहार में बालू माफियाओं के हौसले दिन-प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं. आये दिन माफिया खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. ताजा मामला पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है. यहां मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन रोकने निकली खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सैप जवान दुखहरन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य जवान लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है.
अवैध खनन और दुलाई की सूचना पर जांच अभियान चला रही थी टीम
जानकारी के अनुसार, खनन विभाग की टीम लंबे समय से चल रहे अवैध बालू खनन और ढुलाई की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने संदेह के आधार पर एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, तो चालक और उसके साथी ने जान-बूझकर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.
इस हमले में सैप जवान दुखहरन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हे गंभीर हालत में अस्पताल ले भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार ,उनके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति अभी भी नाजुक है.
वाहन चढ़ाकर माफिया भाग निकले
हमले के बाद माफिया मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन का गिरोह लंबे समय से सक्रिय है. कई बार कार्रवाई के बावजूद ये माफिया रात के अंधेरे में बालू ढोते हैं.
पुलिस और प्रशासन अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर बुलाया गया. आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर फरार माफियाओं की तलाश शुरू कर दी गई. एसएसपी ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
परिवार में मातम, पुलिस महकमे में आक्रोश
दुखहरन पासवान की मौत से उनके परिवार और गांव में मातम छा गया है. पुलिस महकमे में भी आक्रोश व्याप्त है. इस मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मृतक जवान के परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment