ने आईटी कंपनी Infosys पर हल्ला बोला, राष्ट्रविरोधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की सहयोगी करार दिया
घायल के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा है कि गोली चलाने में गांव के ही कुछ लोग शामिल है. मरने वाले की पहचान किशुनपुर निवासी प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि प्रदीप कुमार का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. उसी को लेकर अपराधियों ने प्रदीप कुमार, राहुल कुमार और अजित को गोलियों से भून दिया. जिसे घटनास्थल पर ही ही प्रदीप कुमार और राहुल कुमार की मौत हो गई. जबकि अजित सिंह को गंभीर अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. अजित सिंह की स्थिति भी गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-people-of-posh-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8bthe-city-will-soon-get-rid-of-garbage/">बोकारो: शहर के पॉश इलाके के लोगों को जल्द मिलेगा कचरे से छूटकारा
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
गोली चलने के बाद गांव में तनाल का माहौल हो गया है. घटना की जानकारी बिहटा थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद में दो लोगो की हत्या की गई है.फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. प्रदीप के भाई प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि भाई ने एक जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी. जिसे लेकर बार- बार विवाद हो रहा था. पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अजांम दिया है. इस घटना में आरोपियों के तौर पर प्रमोद, रामव्यास सिंह, सोनू, छोटू का नाम सामने आ रहा है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-sep-5-9-samvedak-blacklisted-jmm-warns-bjp-congress-vocal-land-bank-ruckus-namaz-hall-assembly-including-other-news-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी|5 सितंबर|9 संवेदक काली सूची में|Jmm ने Bjp को चेताया|लैंड बैंक पर कांग्रेस मुखर|विधानसभा में नमाज कक्ष पर बवाल|समेत अन्य खबरें और वीडियो| [wpse_comments_template]
Leave a Comment