Search

पटना : SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

Patna :  पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. सब इंस्पेक्टर के घर से अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि रश्मि रंजन ने खुद को गोली मार ली है. इसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर हवाई अड्डा थाना की पुलिस वहां पहुंची और घायल पुलिसकर्मी को पटना के पारस में हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि रश्मि रंजन पटना के सिविल कोर्ट स्थित स्पीडी ट्रायल में पदस्थापित हैं.

किसी केस में नाम आने के कारण परेशान थे सब इंस्पेक्टर

सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन मूल रूप से औरंगाबाद के देव के रहने वाले हैं. लेकिन वह पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहते हैं. बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद को लेकर हुए केस में उनका नाम दे दिया गया था. जिसके कारण वो कुछ दिनों से काफी परेशान रह रहे थे. लेकिन आज सुबह उन्होंने अचानक खुद को गोली मार ली. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि रश्मि रंजन के घरवालों को सूचना दे दी गयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp