Patna: रेलवे के गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के पदों की परीक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. आरआरबी की एनटीपीसी की द्वितीय श्रेणी की परीक्षा 9 और 10 मई को होगी. इसमें काफी संख्या में विद्यार्थी पटना पहुंचेंगे. भारतीय रेलवे की ओर से बिहार के परीक्षा केंद्रों के लिए देश के अलग-अलग शहरों से 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा एनटीपीसी की परीक्षा केंद्र वाले शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष तैयारी की जा रही है. इसके लिए बिहार से 7 जोड़ी ट्रेनें भी चलेंगी. पटना जंक्शन पर इसके लिए काफी सतर्कता बरती जा रही है. स्टेशन के हर क्षेत्र में आरपीएफ जवान तैनात रहेंगे. दोनों दिन जंक्शन के सभी फुटओवर ब्रिज (एफओबी) पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. एफओबी पर आरपीएफ की विशेष निगरानी रहेगी. ब्रिज पर यात्रियों को रुकने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही जीआरपी जवान भी तैनात रहेंगे. रेलवे अधिकारी ने कहा कि दोनों दिन स्टेशन के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-railways-ntpc-exam-on-may-9-10-3-special-trains-will-run/">धनबाद
: रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा 9-10 मई को, चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन आरपीएफ ने बताया कि एफओबी पर शिफ्ट वाइज जवान तैनात रहेंगे. रेलवे प्रशासन का कहना है कि पटना में किसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन को टर्मिनेट नहीं किया गया है. यहां परीक्षार्थी उतरेंगे और वापसी में यहां से ट्रेन पकड़ कर आगे बढ़ेंगे. बता दें कि तीन महीने पहले रेलवे बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा हुई थी. विद्यार्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था. इसे लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन हुआ था. छात्रों ने जगह-जगह प्रदर्शन किये थे. रेलवे ने तब परीक्षा स्थगित कर दी थी. परीक्षार्थियों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनायी गयी थी. इसे भी पढ़ें- आरआरबी">https://lagatar.in/rrb-ntpc-exam-railways-accepts-demands-of-students-20-times-unique-candidates-will-be-selected/">आरआरबी
एनटीपीसी परीक्षा : रेलवे ने मानी छात्रों की मांगें, 20 गुना यूनिक उम्मीदवारों का होगा चयन [wpse_comments_template]
पटना: आरआरबी NTPC की परीक्षा को लेकर स्टेशन पर विशेष इंतजाम

Leave a Comment