Search

पटना: एसटीएफ ने मोस्टवांटेड लुटेरा रवि को किया गिरफ्तार

Patna: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ ने पटना के मोस्टवांटेड लुटेरा रवि पेशेंट को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया. रवि पेशेंट उर्फ नेताजी को एसटीएफ ने नालंदा के सोहसराय के रामचंद्रपुर से गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उसके एक साथी पुष्पराज कुमार उर्फ छोटू कुमार उर्फ फौजी को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि पुलिस को रवि की काफी समय से तलाश थी. वह 26 जून 2019 में राजीवनगर के पंचवटी ज्वेलर्स में पांच करोड़ रुपये के डकैती कांड का मास्टरमाइंड था. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/modi-is-lucky-surjewala-shared-old-statement-of-modi-earned-a-profit-of-26-lakh-crores-from-tax-loot-on-diesel-petrol-in-8-years/">मोदी

नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया   

आसनसोल में भी की थी डकैती

पुलिस ने इसे दीघा से पकड़ा था. लेकिन 18 दिसंबर 2019 को पटना सिविल कोर्ट से पेशी के दौरान भाग निकला था. पटना से फरार होने के बाद उसने वर्ष 2020 के में आसनसोल में गणपति ज्वेलर्स में डकैती की थी. उस पर आलमगंज थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप था. पुलिस को उसे कई मामलों में तलाश थी. बताया जाता है कि एसटीएफ को रामचंद्रपुर में होने का लोकेशन मिला था. एसटीएफ के जवान सादे लिबास में पहुंचे और घर की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएम

मोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp