नसीब वाला है… पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया
आसनसोल में भी की थी डकैती
पुलिस ने इसे दीघा से पकड़ा था. लेकिन 18 दिसंबर 2019 को पटना सिविल कोर्ट से पेशी के दौरान भाग निकला था. पटना से फरार होने के बाद उसने वर्ष 2020 के में आसनसोल में गणपति ज्वेलर्स में डकैती की थी. उस पर आलमगंज थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप था. पुलिस को उसे कई मामलों में तलाश थी. बताया जाता है कि एसटीएफ को रामचंद्रपुर में होने का लोकेशन मिला था. एसटीएफ के जवान सादे लिबास में पहुंचे और घर की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-termed-exports-of-30-lakh-crores-as-historic-in-mann-ki-baat/">पीएममोदी ने मन की बात में 30 लाख करोड़ के निर्यात को ऐतिहासिक करार दिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment