Patna: पटना पुलिस और एसटीएफ ने शुक्रवार को राजद विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर छापा मारा. टीम ने दानापुर स्थित आवास पर छापा मारा. जहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 11 जगहों पर चल रही छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि यह छापेमारी खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है. जिसमें रीतलाल के आवास पर गंभीर अपराधों से जुड़े हथियार और अन्य संदिग्ध वस्तुओं की मौजूदगी का संदेह जताया गया था. सिटी एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा विधायक और उनके कुछ साथियों के खिलाफ शिकायत दी गई थी. इसी क्रम में पटना पुलिस ने केस दर्ज किया और छापेमारी की. बता दें कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में उनके भाई पिंकू यादव के आवास पर पुलिस ने छापा मारा था. इसमें पुलिस ने 11 लाख रुपये नकद, अवैध हथियार, नोट गिनने की मशीन और जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए थे. उस कार्रवाई का संबंध पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर हमले के एक मामले से था. वहीं इस छापेमारी पर राजद विधायक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस प्रशासन पर मनमानी और घर की महिलाओं को बेवजग तंग करने का आरोप लगाया. साथ ही राजनीतिक छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-on-18-day-nia-remand-interrogation-to-begin-today/">मुंबई
हमले का आरोपी तहव्वुर राणा 18 दिनों की NIA रिमांड पर, आज से शुरू होगी पूछताछ
पटना: राजद विधायक रीतलाल के घर एसटीएफ ने मारा छापा

Leave a Comment