का राशिफल: बुधवार 10 मार्च, वृष राशि के लोग उम्मीद से अधिक कमाएंगे धन
वार्डन ने नहीं की मदद
छात्रा मुजफ्फरपुर की निवासी है. उसने एक फरवरी को दीघा थाना क्षेत्र के संत जेवियर कॉलेज में बीएससी पार्ट वन में दाखिला लिया था. दाखिले के बाद से ही उसे परेशान किया जाने लगा. हॉस्टल की लड़कियां छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगीं. पीड़िता ने छात्राओं पर रैगिंग करने और चेहरे पर एसिड फेकने के अलावा वार्डन पर मदद ना करने का भी आरोप लगाया. इसे लेकर उसने दीघा थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई. देखें वीडियो-छात्रा को किया प्रताड़ित
छात्रा का कहना है कि एडमिशन के बाद से ही लड़कियां उसे प्रताड़ित कर रही थीं. आठ मार्च को हॉस्टल की लड़कियों ने उसे बंधक बना कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. जब उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने और चेहरे पर एसिड फेकने की धमकी दी. जब इसकी शिकायत कॉलेज के वार्डन से की गई तो उसने मदद करने की बजाय छात्रा को करियर खराब कर देने की धमकी देना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें- पेयजल">https://lagatar.in/drinking-water-minister-mithilesh-thakur-does-not-know-who-will-make-handpump-biranchi-said-resign/35867/">पेयजलमंत्री मिथिलेश ठाकुर को पता ही नहीं चापाकल कौन बनायेगा, बिरंची ने कहा – इस्तीफा दें
प्राचार्य से पूछताछ
छात्रा के शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने हॉस्टल में जांच कर नामजदों के परिजनों समेत प्राचार्य से पूछताछ किया. पुलिस ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- NMDC">https://lagatar.in/nmdc-vacancies-304-posts-application-processwill-begin-on-11-march/35833/">NMDCने 304 पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से शुरु होगी

Leave a Comment