Advertisement

पटना: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया “हिंदुओं के मन में डर” पैदा करने का आरोप

Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को विधानसभा के अंदर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने विपक्षी दल पर राजनीतिक लाभ के लिए "हिंदुओं के मन में डर" पैदा करने का आरोप लगाया. सदन के भीतर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा "बीजेपी एक विरोधाभास में जीना पसंद करती है जिसमें लोग बेरोजगार होने और पांच किलोग्राम मुफ्त राशन पर जीवित रहने के बावजूद हिंदू होने पर खुश रहेंगे. हिंदुओं की आबादी 85 प्रतिशत है और बीजेपी उनमें शेष 15 प्रतिशत का डर पैदा करती है ताकि वे पार्टी के प्रति समर्पित रहें."
इसे भी पढ़ेंनोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-guava-city-decorated-with-flags-on-new-year/">नोवामुंडी

: नववर्ष पर झंडा से पटा गुवा शहर
तेजस्वी यादव ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में ही 1.6 लाख लोगों को नौकरी देने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने यह स्पष्ट किया कि सरकार कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेगी और बताया कि लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 700 डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि कैबिनेट की एक बैठक में ऐसे 70 अनियमित अधिकारियों की बर्खास्तगी के आदेश पारित किए गए हैं. यादव के भाषण के बाद स्वास्थ्य विभाग की बजटीय मांग को विपक्ष की अनुपस्थिति में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया .
इसे भी पढ़ें:  चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-brothers-and-sisters-of-shanti-devi-saraswati-shishu-vidya-mandir-took-out-a-procession/">चाकुलिया

: शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया – बहनों ने शोभा यात्रा निकाली
[wpse_comments_template]