Search

पटना : मणिपुर हिंसा पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो PM क्यों नहीं?

Patna: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत का पूरे देश में विरोध हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदी की है. वहीं तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली घटना सामने आई है. वहां के मुख्यमंत्री अनर्गल बयान दे रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे. तेजस्वी यादव ने कहा जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है. हमने बेंगलुरु में भी इस मुद्दे को उठाया था. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां आ जाती जांच करने.
इसे भी पढ़ें-बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-on-july-22-mp-vidyut-varan-mahato-will-organize-janata-darbar/">बहरागोड़ा

: 22 जुलाई को सांसद विद्युत वरन महतो लगाएंगे जनता दरबार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp