Patna : पटना में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां बाढ़ अनुमंडल के जामुनीचक गांव में एक तेज रफ्तार थार ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया है.
शौचालय के लिए जा रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, घर में शौचालय न होने के कारण पांच लोग शौच के लिए जा रहे थे. तभी एक तेज रफ़्तार थार ने उन्हें रौंद डाला. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं.
वहीं एक की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है.
नशे में धुत था चालक
घटना के बाद थार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार का चालक नशे में था.
ग्रामीणों ने एनएच किया जाम
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-30ए पर जाम लगा दिया और आगजनी की, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment