Patna : जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना बहपुरा–बिहटा मुख्य मार्ग स्थित मौलीनगर के चुनौटी कुआं के पास हुई.जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नारायणपुर निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ माखो के रूप में हुई है.
हत्या की कहानी
परिजनों ने बताया कि जितेंद्र मंगलवार की शाम दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा. बुधवार सुबह उसका शव मिलने की खबर परिजनों और गांववालों के लिए सदमे की तरह थी. गांव में मातमी पसरा हुआ है.
परिजनों ने आरोप लगाया कि जितेंद्र की हत्या उसके ही कुछ दोस्तों ने की और सबूत मिटाने के लिए शव को सुनसान स्थान पर फेंककर फरार हो गए. उन्होंने पुलिस से आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत होता है. परिवार वालो से पूछताछ जारी है और पुलिस ने पूरे मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और आरोपियों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment